हल्द्वानी। उत्तराखंड विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार का एक और विकेट गिराते हुए बुधवार को रुद्रपुर के जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता के दफ्तर में जाल बिछाकार चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद को गिरफ्तार किया है। इससे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची है। आरोपित से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है।
एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की हल्द्वानी के विजिलेंस कार्यालय में आकर एक व्यक्ति नईम खान जो की खटीमा का रहने वाला है। उसके द्वारा यह शिकायत की गई थी की उसने अपनी पत्नी के नाम से एक जमीन खटीमा में खरीदी थी।
जिसकी दाखिल खारिज करने के एवज में चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद चंद तीन हजार की रिश्वत मांग रहे थे जिसके बाद आज विजिलेंस की टीम ने शिकायत के बाद खटीमा में पेशकार को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया।
बताया गया है कि टीम आरोपित पेशकार विरासत पर नाम चढ़ाने के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। पेशकार को तीन हजार की नगद रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। फिलहाल आरोपित से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है।