उत्तर प्रदेश

हल्द्वानी-:सारथी फाउंडेशन ने यहां किया ध्वजारोहण, किया शहीदों को नमन।।

हल्द्वानी-: आजादी के 75वे वर्षगांठ पर आज सारथी फाउंडेशन समिति ने जज फार्म छोटी मुखानी में संस्था के सदस्यों के साथ झंडारोहण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सुमित्रा प्रसाद जी ने देश की आजादी में अपना जीवन समर्पण करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की सभी सशस्त्र सेनाओं के जवानों को याद किया और उनके द्वारा दी गई आजादी के लिए उनको सादर नमन किया। साथ ही सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी एवं मिष्ठान वितरण कर भारत माता जय के नारे लगाए।
आज के कार्यक्रम में नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,जाकिर हुसैन,आनंद आर्य,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक,रश्मि पांडे, सुषमा सिंह,कुसुम जायसवाल,केतन जायसवाल,मनीष पंत,कंचन कश्यप,गोविंद कश्यप,संतोष गौड़

Ad
To Top