अल्मोड़ा

(हल्द्वानी) इस तरह के वीडियो से ले सकते हैं सबक,आंख बंद कर चलने वालों के लिए है यह मतलब की खबर, सूखी नदी उफान पर ।।

हल्द्वानी : स्कूल जाते बच्चे हो या मरीजों से लेकर आमजन लोग सूखी नदी में बरसात के समय विजयपुर गांव के लोगों के लिए यह नदी जी का जंजाल बन जाती है नाम भला इसका सुखी हो लेकिन बरसातों में या अपना रौद्र रूप दिखा कर अपनी लहरों से डराती है।
पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के बाद सूखी नदी उफान पर आ गई शुक्रवार को सुखी नदी से निकल रहे एक बाइक सवार युवक यदि साथ वाले लोगों ने नहीं पकड़ा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपनी जान जोखिम में डालकर उन्नति नदी को पार करने वाला था कि अचानक वह
युवक बाइक सहित नदी में डूब गया गनीमत रहेगी की मौजूद अन्य युवकों ने किसी तरह से बाइक सवार युवक को नदी में कुछ दूरी पर निकाल लिया,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग की विभिन्न योजनाओं के लिए CM धामी ने दी वित्तीय स्वीकृति ।


बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक राम सिंह विजयपुर गांव से किसी मरीज को हल्द्वानी अस्पताल ले जा रहा था इस दौरान वह नदी में बाइक को पार करने की कोशिश की तभी यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग (उत्तराखंड) रात में निकले जरूरतमंदों का हाल-चाल जानने सीएम धामी. बांटें जरूरत मंद को कंबल।।

गनीमत रही कि हादसे में युवक की जान बच गई लेकिन युवक को गंभीर चोटे आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो इंसान दूसरे को अस्पताल से डिस्चार्ज करके ले ले जा रहा था अब वही युवक अब अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है।

Ad
To Top