हल्द्वानी
विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों की सुरक्षा एक बार फिर से सताने लगी है सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए जन जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया है तथा पुलिस ने कहा है कि यदि वाहन चलाते लापरवाही की गई तो उसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट के निर्देशन में जनपद में सुगम यातायात संचालन एव यातायात सुरक्षा व दुर्घटनाओं मैं अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से वाहन चालकों एवं जनता को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया वाहन चालकों से अपील की गयी वह यातायात के नियमों को प्रत्येक दशा में पालन करना करे, यदि किसी भी वाहन चालक के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघन किया जाता है तो उसके विरूद्व तत्काल एम0वी एक्ट के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी।
आज यातायात पुलिस एवं सी0पी0यू0 द्वारा सभी वाहन चालकों एवं जनता को लाउड स्पीकर के माध्यम से आगह किया गया कि वह प्रत्येक दशा में यातायात के नियमों को पालन करें तथा कल से यदि किसी भी चालक के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघन किया जाता है तो उसके विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस में अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट प्रयोग ना करने वाले के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की जायेगी।
मोटर साइकिल में तीन सवारी बैठने पर वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की जायेगी।
खतरनाक एवं तेज गति से वाहन व तेज आवाज करने वाला साइलेंसर प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, व वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करने डी एल, आरसी, बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाने की बात कही गई है पुलिस ने कहा कि यदि लापरवाही बरती गई तो चालाने वाले वाहन चालक के विरूद्व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।