हल्द्वानी-: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपाई शुभम अंडोला ने अल्मोड़ा के स्टंटमैन होनहार युवा चमन वर्मा को प्रोत्साहित करते हुए 51 हजार की राशि भेट की, गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टंटमैन चमन वर्मा को देहरादून में सम्मानित किया था इसके बाद वह अचानक सुर्खियों में आए उनको और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए हल्दुचौड़ के भाजपाई और सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले शुभम अंडोला ने प्रोत्साहित करने का फैसला किया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट सेंचुरी पल्प एंड पेपर डॉ अरुण प्रकाश पांडे ने शिरकत युवा स्टंटमैन को शुभकामनाएं दी। , इस दौरान मीना अंडोला, दक्ष अंडोला, बीड़ी खोलिया, रमेश अंडोला, आदि थे।




