हल्द्वानी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चाकू मारकर गला रेतने की झूठी भ्रमित
अफवाहें फैलाने को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों के ऊपर मामला दर्ज तत्काल तीनों के विरुद्ध थाना बनभूलपूरा में पुलिस अधिनियम में चालान कर हिदायत दी गई।
मंगलवार 27 सितंबर को थाना बनभूलपूरा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियो द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के पास किसी व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर बच्ची को घायल कर देने के सम्बन्ध में भ्रामक , झूठी अफवाह फैलाई जिस पर थाना बनभूलपुरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्तियो की पहचान कर थाना बनभूलपूरा लाया गया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम पता शादाब पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला0नं0 05 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सुहेल पुत्र मौ०ताहिर नि० ला0नं0 11 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, मौ०शाकिर पुत्र मौ०सफीक नि० ला0नं0 03 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल बताया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बनभूलपूरा में पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर माफीनामा लिखवाया एवं हिदायत दी गयी कि भविष्य में इस प्रकार की भ्रामक सूचना/ अफवाह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलायेगें तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी




