उत्तर प्रदेश

हल्द्वानी-@_खनन रोकने गए वन रक्षक पर वन तस्करों ने किया प्राण घातक हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती,तस्कर फरार ।।

हल्द्वानी-: अवैध खनन को रोकने गए वनरक्षक पर खनन तस्करों ने प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया घटना तराई केंद्रीय प्रभाव के पीपल रेंज क्षेत्र के भाखड़ा नदी की बताई जाती है जहां पर गूलरभोज निवासी खनन तस्कर नदी में अवैध रूप से ट्रैक्टर से खनन सामग्री ले जा रहे था।
मिली जानकारी के अनुसार भाखड़ा रेंज के वनरक्षक अजय सिंह अपनी नियमित गश्त में था इस दौरान उसे भाखड़ा नदी में अवैध रूप से खनन करते हुए खनन तस्कर दिखाई दिए जिस पर मौके पर पहुंचे वन रक्षक अजय सिंह ने खनन तस्कर निशान सिंह निवासी गूलरभोज को रोकने का प्रयास किया तो उसने अपने साथियों के साथ वनरक्षक के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया तथा मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए जब इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो मौके विभाग की टीम ने खनन तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गए वन विभाग ने खनन में प्रयोग की गई ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा घायल वन रक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

Ad
To Top