उत्तर प्रदेश

हल्द्वानी-:जय भारत सत्याग्रह चौपाल.मिल रहा है व्यापक जन समर्थन. इन विषयों पर हो रही है चर्चा ।।

हल्द्वानी-:”जय भारत सत्याग्रह चौपाल” कार्यक्रम के तहत अब जगह जगह व्यापक जन समर्थन मिल रहा है आज हल्द्वानी के वार्ड-35, दमुवाढूंगा और वार्ड-1, देवलढुंगा (काठगोदाम) में महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वार्ड 35 की पार्षद श्रीमती रेनू टम्टा जी एवं कांग्रेसी नेता महेशानंद के आवास पर शाम 5 बजे से चौपाल कार्यक्रम शुरू हुवा। “चौपाल कार्यक्रम” में स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों ने सहभागिता कर राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द करने को अलोकतांत्रिक बताया तथा प्रदेश के विभिन्न अति ज्वलंत विषयों (पेपर लीक मामले, अंकिता भंडारी हत्याकांड) तथा कुमाऊँ क्षेत्र की रुकी महत्वपूर्ण योजनाओं (आईएसबीटी और चिड़ियाघर) सहित हल्द्वानी को स्मैक/नाश मुक्त बनाने संबंधी विषयो पर विस्तार से चर्चा की । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, खीमानंद पाण्डे, हरीश लाल वैध, पार्षद नीमा भट्ट, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, मुकुल बलुटिया, गिरीश आगरी, सौरभ भट्ट, गिरीश पांडे, किशन लाल, जगदीश कमांडो, गोविंदी लोबियाल, कांति देवी, पुष्पा देवी, हेमा देवी ने अपने विचार रखे।
शाम 6 बजे से वार्ड 1 देवलदूँगा काठगोदाम में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, बहादुर बिष्ट, भगवती बिष्ट, पार्षद राधा आर्य, शकुंतला देवी, शाइमा सिद्दीकी, आनंद कुजरवाल, बाघी राम, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, प्रदीप कुमार, मनोज सांगूड़ी, राजा राणा, प्रदीप बिष्ट, किशन लाल, तस्कीन अहमद, किशन अनेरिया, दिवान राम, हीरा देवी, दीपू, जीवन लाल आदि ने अपने विचार रखें।

To Top