उत्तर प्रदेश

(हल्द्वानी)ग्राफिक एरा में छात्रों को पत्रकारिता कार्यशाला में बेहतर करने के दिए टिप्स.डेक्कन हेराल्ड के मूर्धन्य पत्रकार ने अनुभव किए सांझा।।

ग्राफ़िक एरा में खबर लेखन तकनीक और लेखन शैली पर कार्यशाला का आयोजन।
हल्द्वानी
ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग ने छात्रों को खबर लिखने की स्किल सिखाने और बेहतर लेखन तकनीक पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
वर्कशॉप में डेक्कन हेराल्ड अख़बार से डा. संजय पांडेय (स्टेट हेड उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) मुख्या वक्त रहे। उन्होंनें छात्रों को नव तकनीक और लेखन शैली के बारे में बताया। उनका तर्क था कि तकनीक ने भले ही काम सुलभ किया हो, मगर खबर लेखन में हमेशा क्रम तय कर बेहतर लिखना ही अहम होता है। उन्होंने अपने पर्त्रकारिता से जुड़े अनुभव साझा किये साथ हे छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में करीब 75 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमे मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्रों के साथ इंग्लिश विभाग के छात्र भी मौजूद रहे। कैंपस डायरेक्टर मनीष बिष्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी का उद्देश्य यूनिवर्सिटी के छात्रों को स्किल्ड बनाना है, इसके लिए यूनिवर्सिटी हर तरीके की लैब और अन्य संसाधन जुटाने को तैयार है। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष उत्कर्ष मिश्रा ने यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ संजय पांडेय को जैविक उत्पाद देकर धन्यवाद किया साथ ही भविष्य में प्रतिभागियों के लिए ऐसी कार्यशाला को और अधिक बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Ad
To Top