हल्द्वानी
वन विभाग के लाख प्रयास करने के बावजूद भी वन्य तस्करों के हौसले बुलंद है ताजा मामले में आज वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में हल्द्वानी रेंज के अंतर्गत रामपुर रोड से मोटा हल्दु गन्ना सेंटर को जाने वाली रोड पर छापा मारकर विक्रम टेंपो में लादकर ले जा रहे एक वन तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है।
वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक विक्रम टेंपो में सागौन के गिल्टे लद कर जा रहे हैं जिस पर तड़के पर 4:30 विक्रम टेंपो लेकर जाते हुए अपराधी इकरार हुसैन पुत्र इसरार हुसैन वार्ड नंबर 24 गफूरबस्ती आजाद नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि मोटहल्दु के वीट संख्या 143 से लकड़ी काटकर लाए इसमें अर्जुन पुत्र पंचम सफदर का बगीचा हल्द्वानी भागने में सफल रहा जिसकी खोजबीन जारी है वन विभाग की टीम में वनक्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र आर्य उपवन क्षेत्राधिकारी तपन सरकार, मदन कार्की , आनंद बल्लभ पंत, कुंदन सिंह अधिकारी, अजय सिह आदि शामिल थे ।