अल्मोड़ा
हल्द्वानी-: कल से रूट रहेगा डायवर्ट,घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें,नहीं तो हो सकती है परेशानी,पहाड़ चढ़ने के लिए इस रूट का करना होगा इस्तेमाल ।।
जिला प्रशासन ने कल्सिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने पर बेहतर एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनांक 26 मार्च शनिवार से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है जो निम्नवत रहेगा।

हल्द्वानी
1- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गौला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
4- सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।
5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 22ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गौला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
6- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले बड़े वाहन समय रात्रि 10:00 से सुबह 5:00 तक ही चलेंगे।
7- रामपुर रोड से तथा बरेली रोड से आने वाले पर्यटक वाहन वाया कालाढूंगी से ही पर्वतीय क्षेत्र को प्रस्थान करेंगे।
8- अन्य प्रतिदिन चलने वाले वाहनों का आवागमन पूर्व की भांति ही रहेगा।
