हल्द्वानी में गजब का चोर देखने को मिला यहां एक कार को ठिकाने लगाने के बाद युवक दूसरी कार चोरी करने की नियत से निकला था लेकिन पुलिस की नजर में इस बार वह बच नहीं पाया बनभूलपुरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया आरोपी ने तीन दिन पहले ही अल्टो कार चोरी की थी।
बताया जाता है कि 24 जुलाई की रात्रि बनभुलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे बाजार से अल्टो कार चोरी हो गई थी जिसकी लिखित सूचना थाना बनभूलपुरा में दर्ज कराई थी जिस पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा उक्त कार चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्त दीपक कश्यप, पुत्र हरिओम कश्यप, निवासी वार्ड न0-01 गांधीनगर, वनभूलपुरा उम्र -27 वर्ष को बीती रात्रि थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत ला0 न0 08 से गिरफ्तार किया गया जो बीती रात्रि फिर से किसी गाडी को चोरी करने की फिराक मे घूम रहा था। जिसे रात्रि गश्त में निकले उप निरीक्षक पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा किसी घटना को अंजान देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास ज्ञात कर रही है । पुलिस टीम मे उप निरीक्षक पंकज जोशी, कॉन्स्टेबल अमनदीप सिह, भूपेन्द्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद आदि थे।