उत्तर प्रदेश
हल्द्वानी[email protected]_ यहां खनन कार्य में लिप्त पोकलैंड हुई सीज, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,लगा इतना जुर्माना,The Pioneer से Instead of SSR, selfie-points on Kedarnath path to have Gen Rawat’s image: Maharaj
हल्द्वानी अवैध खनन में पाए जाने पर एक पोकलैंड मशीन के साथ दो डंपर को सीज कर दिया गया है इस घटना से खनन कार्य में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा ने बताया कि सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है जिस पर तहसीलदार कालाढूंगी राजस्व एवं खनन विभाग की टीम की संयुक्त छापामारी में तहसील कालाढूंगी क्षेत्र के ग्राम विजयपुर धमोला में टीम ने मुकेश चंद्र पुत्र मुख्तयार चंद्र के यहां छापा मारा जहां पर मौके पर खाता संख्या 60 के खसरा नंबर 231 मध्य में अवैध खनन करती हुई पोकलैंड मशीन और दो डंपरो को भागते हुए टीम ने पकड़कर सीज कर दिया ।
यह भी पढ़ें-:The pioneer से जनरल बिपिन रावत के नाम से बनेगा सेल्फी प्वाइंट
छापामार टीम ने पोकलैंड मशीन को मौके सीज कर सील लगाकर शराफत अली पुत्र एजाज अली निवासी विक्रमपुर बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को सौंप दी तथा दो ड॔परों को सीज कर पुलिस ने चौकी बैलपडाव में लाकर खड़ा कर दिया है श्री लेघा ने बताया कि मौके पर 1303 घन मीटर यानी कुल 2867 टन खनिज आरबीएम निकाला गया जिस पर उत्तराखंड खनिज अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन निवारण नियमावली के तहत 401380 का जुर्माना लगाने की की संस्तुति की गई है प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से खनन कार्य में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
