हल्द्वानी -:जनपद में विभिन्न तरीके के नक्शे के खात्मे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जो अभियान चलाया है उस अभियान में आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब नशे के इंजेक्शन को लेकर जाते एक व्यक्ति को मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।
बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव कश्मीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे कि अचानक चेकिंग के दौराने रामलीला ग्राउंड पुराने मंच के पास मंगलपड़ाव से एक व्यक्ति आसिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी मोहम्मद इंदिरानगर कस्बा रिठोरा थाना हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुन्ने पुत्र हाफिज रफन के घर के पास पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर मंगलपुरा उम्र-26 वर्ष को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 60 Avil ,35 Buprenorphine , 25 Leegesic कुल 120 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद हुए जब पकड़े गए आरोपी से उन इंजेक्शन के वैध बाकागजात मांगे तो वह दिखा नहीं पाया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह नशे के इंजेक्शन शकील पुत्र हाफिज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18 बनभूलपुरा नैनीताल के व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा प्रकाश में आए उपरोक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर छापामार अभियान चला रही है पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी कोतवाली हल्द्वानी, कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव,कांस्टेबल हितेंद्र वर्मा, कमलेश नौला,उमेश पंत आदि थे।