हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी (उ.) के अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व मे आज 27वे दिन भी मोदी किट एवं मोदी टिफिन एवं मास्क का वितरण सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए गरीब,निर्बल एवं असहाय लोगों को वितरित किया गया।
इस तरह आज लगभग 2 मोदी किट,670 मोदी टिफिन एवं 100 कपड़े के मास्कों का वितरण किया गए। आज पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी द्वारा मोदी किट,मोदी टिफिन एवं मास्क बनाने का निरीक्षण कर टीमों को रवाना किया। इस दौरान जिला मंत्री दिनेश खुल्बे उत्तराखंड लेबर फेडरेशन के निदेशक जितेन्द्र मेहता, ज्ञानेंद्र जोशी, दिशांत टंडन, विनोद तिवारी,आनंदआर्य,चंदन नेगी, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम अधिकारी, राजेन्द्र भाकुनी,योगेंद्र परमार,महिला नेत्री दीप्तिचुफाल,खीमा मतियानी, मनोज लोहनी,राहुल लटवाल, आरती, बिन्नी,जितेंद्र उप्रेती,मनोज जोशी,जगदीप सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।