
Uttarakhand city news Uttarkashi -: उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार को एक घटना में गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है महिला की पहचान श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी श्री मोहन नौटियाल उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पुजेली कुमोला तहसील पुरोला उत्तरकाशी के रूप में हुई है। इस घटना से ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह उत्तरकाशी जनपद के तहसील पुरोला के ग्राम पुजेली कुमोला में घास लेने गयी एक महिला पर अचानक तेदुआ द्वारा हमला किया गया है जिस कारण उक्त महिला घायल हुयी है घायल महिला को ग्रामीणों व वन विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में लाया गया है उक्त घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में प्राथमिक उपचार देने के पश्चात आवश्यक जॉच हेतु हायर सेन्टर देहरादून हेतु रेफर किया गया है। उधर ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस घटना से क्षेत्र में रोष फैला हुआ है ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से सुरक्षा के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।।
