शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने जांच पड़ताल प्रारंभ की तथा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी को भिजवा दिया है ।
बताया जाता है कि दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पहले ब्रह्मपुरी अंडरपास के समीप खंबा नंबर 27/18 व 27/17 के समीप पहुंची तो तभी एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल प्रारंभ करते हुए शव को कब्जे में लिया उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष करीब बताई जाती है जिसके दोनों पांव ट्रेन से कट गये. मृतक के हाथ में हरीश सचदेवा गुदा हुआ है पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है तथा अग्रिम पंचायत नामा की कार्रवाई कर उसे मोर्चरी में भेजा जा रहा है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।। हरिद्वार न्यूज़