उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(भीमताल) ग्राफिक एरा के विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन.दीजिए बधाई ।।

भीमताल । ग्राफिक भीमताल के छात्र-छात्राओं ने बड़ा मुकाम हासिल किया है परिसर ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में नई ऊंचाई को छूते हुए अपने छात्रों को वैश्विक कंपनियों में आकर्षक वेतन दिलाने में सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष बीटेक-2025 पासआउट बैच के छात्रों को अमेजन और वीजा जैसे शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पैकेज प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) पुलिस बल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण इस दिन से होगा संचालित,तुरंत करें आवेदन।।

एमबीए, बीबीए, एमसीए व बीसीए के छात्रों का इन्फोसिस, बैंक ऑफ न्यूयार्क, सीमेन्स इनर्जी, डेलोइड, कोडिंग, यामाहा, कोडिंग निन्जास, जारो एजुकेशन आदि कंपनी में आकर्षक पैकेज में चयन हुआ है। परिसर की छात्रा सान्या पांडे, मुकेश नेगी को अमेजन में 47.88 व पारूल सिंह को 46.38 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है। वहीं वैश्विक भुगतान सेवा कंपनी वीजा ने भी मयंक जोशी व करन मटियाली का 32.88 लाख के पैकेज में चयन हुआ है। ग्राफिक एरा ग्रुप अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण और छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया है।

To Top
-->