लालकुआं -: गौला नदी में खनन कार्य प्रारंभ किए जाने को लेकर लाल कुआं में डंपर स्वामी.श्रमिकों एवं ट्रांसपोर्टरों ने विशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए हल्द्वानी में उप जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए प्रस्थान किया हजारों की तादाद में पहुंचे खनन व्यवसाई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सरकार से तुरंत खनन व्यवसाय प्रारंभ किए जाने की मांग की।
खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कव्ङवाल ने कहा कि अब वाहन स्वामियों का धैर्य जवाब देने लगा है जब से गौला नदी में खनन कार्य प्रारंभ हुआ है तबसे बढी. रायल्टी. और क्रेशर स्वामियों द्वारा कम दिया जा रहा भाड़ा खनन कारोबार को ठप किए हुए हैं जिससे वाहन स्वामियों के सामने रोजी रोटी का संकट बढ़ गया है पिछले 3 साल से कोरोना से जूझ रहे वाहन स्वामियों ने सोचा था कि रोजगार के रास्ते बढ़ेंगे लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार यहां धरातल पर चला गया है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा श्रमिक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं वही डंपर स्वामियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है इस दौरान अनेक श्रमिक नेताओं ने सरकार से तुरंत रयल्टी कम कर क्रेशर से उचित रेट दिलाए जाने की मांग कर खनन कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की।