हल्द्वानी -: अपनी बदहाली दूर करने के लिए दो युवकों ने ऐसा कार्य किया जो अपराध की ओर ले गया रूपयो के लालच में आकर नवयुवक स्मैक तस्करी कर पहाड़ के युवाओं को नशे की लत में डालने लगे जिसे लालकुआं, कोतवाली पुलिस एवं एसओजी नैनीताल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके हल्दुचौड़ के पास गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, भारी मात्रा में पकड़ी गई स्मैक एवं आरोपी युवक के बाद लालकुआं पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने लालकुआ पुलिस की पीठ थपथपा कर इनाम की घोषणा भी की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के लालकुआं के नेतृत्व में गठित उप निरीक्षक कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्द्चौड़, एसओजी की संयुक्त टीम ने चौकी हल्दुचौड़ गेट पर लालकुआँ से हल्द्वानी की और बिना नम्बर की काली पल्सर मो0सा0 से जा रहे दो व्यक्तियों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ मे दोनो ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया, जिनके कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक,सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर 2 थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
हुई।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि पैसे की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और पैसों के लालच में आकर ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश दोनो स्मैक लेकर हल्द्वानी के युवकों को ऊॅचे दामों में बेचते थे , पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।
पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने टीम को पांच हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की ।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कृपाल सिंह, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ कांस्टेबल अनिल शर्मा अशोक रावत, कुन्दन कठायत, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप, आदि थे।