लालकुआं।
राज्य मौसम विभाग के द्वारा दी गई हाई अलर्ट की चेतावनी यह पूरी तरह से सच साबित कोई रविवार से हो रही लगातार बरसात के चलते यहां का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया जिसके चलते नचाई के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया लोग अपनी जान बचाकर अपना घर परिवार छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह चौहान
अपनी आदत के अनुसार बाढ़ के बिगड़े हालातों एंव प्रभावित क्षेत्रों का भारी बरसात में दौरा किया जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से लोगो कि हर सम्भव मदद के लिए बात की इस बीच मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सहायक पुलिस अधिक्षक सर्वेश पवार,कोतवाल संजय कुमार अपने अमले के साथ पहुंच कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे रहें।
भाजपा नेता पवन चौहान कहते हैं की लाल कुआं के इतिहास में इस तरह की यह पहली बरसात देखी जा रही है जो रविवार से प्रारंभ होकर मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक नहीं रुकी है जिसके चलते क्षेत्र को यह विभीषिका का सामना करना पड़ा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों का कहना है कि वह सिर्फ अपने परिवार के साथ अन्य जगह शरण लिए हुए हैं तथा अपना घर भगवान भरोसे छोड़कर आए हैं उन्होंने पवन चौहान को जनप्रिय नेता बताते हुए उनसे सरकार से हर संभव मदद दिलाने की गुहार लगाई श्री चौहान ने आज देर रात बाढ़ग्रस्त खड्डी मोहल्ला, राजीव नगर बंगली में भारी बरसात के बीच पहुचकर क्षेत्रों का जायजा लिया है इधर खड्डी मोहल्ले में हुए भारी जलमग्न से प्रभावित लोगों ने स्थानीय गुरुद्वारा शरण ली जहां पहुंचे भाजपा नेता पवन चौहान ने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार से मोहल्ले वासियों कि हर सम्भव मदद करने कि बात की साथ उन्होंने लोगों से सरकार से भी मदद दिलाने का अश्वासन दिया फिलहाल मंगलवार को भी भारी बरसात क्षेत्र मे लोगों के लिए मुसीबत बनकर सामने आ रही है।