उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)देखो इस तरह से जल पुलिस के रविंद्र ने बचाई टेंगा‌ सिह की जान(वीडियो)

Uttarakhand city news
जल पुलिस चम्पावत की तत्परता: शारदा नदी में डूब रहे व्यक्ति की बचाई जान परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का जताया आभार।


सोमवार को जल पुलिस चम्पावत ने एक बार फिर अपनी जान हथेली पर रखकर एक व्यक्ति की बचाई जान! यह घटना ऐसे समय पर हुई जब पूर्णागिरि को आए तीर्थ यात्री ने शारदा घाट पर स्नान के दौरान गहराई का पता न होने के चलते वह पानी के तेज बहाव में बह गया जिसकी सूचना मिलने के बाद जल पुलिस के तैराक रविंद्र कुमार ने तुरंत अपनी जान की बाजी लगा करके श्रदालु टेगा सिंह जो पूर्णागिरि माता के दर्शन के लिए आए थे जिन्हें डूबते समय सकुसल रेस्क्यू किया बताया जाता है कि टेंगा सिंह शारदा घाट पर स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय अचानक गहरे पानी की चपेट मे आने के कारण शारदा नदी में डूबने लगा! जिस पर जल पुलिस रविंद्र कुमार गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए टेगा सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला तथा टेगा सिंह को सकुशल उसके मित्र के सुपुर्द किया गया प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा जल पुलिस चम्पावत की भूरी भूरी प्रशंसा की गई!

Ad
To Top