रेलवे से बड़ी खबर आ रही है गोरखपुर–डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर–नकहा जंगल डबलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के अलावा सीआरएस इंस्पेक्शन के चलते रेल सेवा पर व्यापक असर पड़ रहा है जिससे काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर भी असर देखने को मिल रहा है 26 सितंबर को सीआरएस इंस्पेक्शन के कारण
हावड़ा – काठगोदाम एक्सप्रेस (13019/13020) अब बदले हुए मार्ग पर 22 सितम्बर से 26 सितम्बर तक संचालित होगी, रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13019 हावड़ा – काठगोदाम एक्सप्रेस
डाइवर्जन : 22.09.2025 से 26.09.2025 तक तथा. 13020 काठगोदाम – हावड़ा एक्सप्रेस
डाइवर्जन : 22.09.2025 से 26.09.2025 तक यह ट्रेनें सामान्य मार्ग बस्ती – गोरखपुर – गोण्डा होकर नहीं चलेंगी। तथा इस ट्रेन का संचालन BTT (बेल्थरा रोड) → MAU (मऊ) → BCY (वाराणसी सिटी) → BSB (वाराणसी जं.) → AYC (अयोध्या कैंट) → BBK (बाराबंकी) के मध्य किया जाएगा
वापसी में यह ट्रेन BBK (बाराबंकी) → AYC (अयोध्या कैंट) → BSB (वाराणसी) → MAU (मऊ) → BTT (बेल्थरा रोड) होकर चलेगी।
यह डाइवर्जन 22 से 26 सितम्बर (कुल 5 दिन) तक लागू रहेगा।

