उत्तराखण्ड

खुशखबरी (उत्तराखंड) रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात.अब सप्ताह में दो दिन चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेन ।।

सप्ताह में एक दिन चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को अब सप्ताह में 2 दिन चलने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 19271/19272 (भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार- भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस) के संचालन दिवस में विस्तार किया गया है।
यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 19271/19272 (भावनगर टर्मिनस – हरिद्वार – भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस) के साप्ताहिक संचालन दिवस में विस्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड में बना अनोखा पुल, आमजन के लिए इस पुल पर आवागमन है वर्जित ।।

गाड़ी संख्या 19271 (भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार एक्सप्रेस) का दिनांक 13.02.2025 से सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को भावनगर टर्मिनस स्टेशन से संचालन किया जायेगा। वर्तमान में केवल सोमवार को संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 19272 ( हरिद्वार – भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस) का दिनांक 15.02.2025 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को हरिद्वार स्टेशन से संचालन किया जायेगा। वर्तमान में केवल बुधवार को संचालन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट (देहरादून) उत्तराखंड में बदला मौसम. वर्षा और हिमपात, यहां होंगी ओलावृष्टि. हिमपात का आया वीडियो ।।

गाड़ी संख्या 19272 (हरिद्वार- भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस) का JCO दिनांक 15.02.2025 से रूड़की एवं सहारनपुर स्टेशन पर आगमन प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। रूड़की स्टेशन पर वर्तमान आगमन प्रस्थान समय 05:48-05:50 बजे के स्थान पर नया आगमन प्रस्थान समय 06:08-06:10 बजे रहेगा तथा सहारनपुर स्टेशन पर वर्तमान आगमन प्रस्थान समय 06:55-07:05 बजे के स्थान पर नया आगमन प्रस्थान समय 07:10-07:20 बजे रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेक न्यूज़(उत्तराखंड) बैठक में खनन पर डीएम के तेवर सख्त. तीन का स्पष्टीकरण. और एक के वेतन रोकने के निर्देश ।।

गाड़ी संख्या 19271 (भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार एक्सप्रेस) का JCO दिनांक 13.02.2025 से जोधपुर स्टेशन पर नया आगमन प्रस्थान प्रातः 08:40-08:50 बजे रहेगा l

To Top
-->