
Uttarakhand city news उत्तराखंड में पर्यटन सीजन के साथ-साथ चल रही चारधाम यात्रा का मिल रहा व्यापक रिस्पांस के बाद रेलवे ने एक बार फिर स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाने का निर्णय लिया है जिसके तहत गाड़ी संख्या 06597/06598 (यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश- यशवंतपुर स्पेशल) के संचालित फेरों में विस्तार किया गया है।
गाड़ी संख्या 06597 (यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल) का पूर्व घोषित सूचना में दिनांक 03.07.2025 तक संचालन किया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी के फेरों में सेवा विस्तार दिया गया है। अब गाड़ी संख्या 06597 का यशवंतपुर स्टेशन से दिनांक 10.07.2025 से 28.08.2025 तक संचालन किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 06598 (योग नगरी ऋषिकेश- यशवंतपुर स्पेशल) का पूर्व घोषित सूचना में दिनांक 03.07.2025 तक संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 06598 के फेरों में सेवा विस्तार करते हुए योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से दिनांक 12.07.2025 से 30.08.2025 तक संचालन किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 06597/06598 (यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश- यशवंतपुर स्पेशल) के यशवंतपुर से योग नगरी ऋषिकेश के मध्य मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार एवं रूड़की स्टेशन पर ठहराव हैं।
