उत्तर प्रदेश

(गुड जॉब)दिल्ली से चोरी कर लाए कार.लालकुआं पुलिस ने नहीं मंसूबे होने दिए कामयाब.कार सहित दो चोर गिरफ्तार. पुलिस टीम को एसएसपी ने किया पुरस्कृत ।।

लालकुआं -:पुलिस ने चोरी कर दिल्ली से अल्मोड़ा कार को ले जाते हुए दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है यदि लालकुआं पुलिस जरा सी चूक जाती तो यह चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डी0आर0 वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंन्द्र सिंह नेगी और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ सुभाषनगर बैरियर के पास मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस चैकिंग के दौरान किच्छा की ओर से एक सफेद रंग की इको कार्गो वैन DL- 1LR— 8761 आती हुई दिखाई दी। इको कार्गो वेन को चैकिंग टीम की मदद से हाथ देकर रुकने का इशारा किया तो कार के बैरियर पर रुकते ही चालक की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति दरवाजा खोलकर भागने लगा।
इस पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगा कर उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया।
चालक को कार से नीचे उतार कर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम नरेश चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान उम्र 21 वर्षीय बताया व कुछ समय से नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के जैन कालोनी पार्ट नंबर-3 में रह रहा है। जबकि उसका मूल निवास उत्तराखंड के टिहरी जिले के थत्यूड़ क्षेत्र धनोल्टी है।
गाड़ी से उतर कर भागने वाले युवक से पूछताछ की गई तो अपना नाम हेमंत बिष्ट पुत्र नंदा बल्लभ बिष्ट बताया उम्र- 26 वर्षीय निवासी अल्मोड़ा के सामेश्वर के चनौदा गांव का रहने वाला बताया।
पूछताछ में दोनों ने यह भी बताया कि वे 16 या 17 फरवरी की रात को मटियाला द्वारिका नियर सेक्टर 03 के पास एक सफेद रंग की ईको कारगो वैन सड़क के किनारे पर खड़ी देखी चाबी गाड़ी में ही लगी थी। जब हमने गाडी स्टार्ट करके देखी तो हम दोनों गाड़ी को चोरी कर द्वारिका सेक्टर- 04 में रात करीब 11 बजे अंधेरे में ले जाकर गाड़ी को सर्विस रोड के किनारे खड़ा कर दिया। आज हम दोनों मौका देखकर इस गाड़ी को बेचने के लिए अल्मोड़ा ले जा रहे थे । पुलिस को देखकर हमें लगा कि शायद पुलिस जान गई है कि यह गाड़ी चोरी की है इसलिए हम पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे । पुलिस ने जब कार के बारे मे जानकारी करने पर कार दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र डी वेस्ट के ग्राउंड फ्लोर के०एच० 99/24 में रहने वाले बबलू प्रसाद की पत्नी सीमा देवी के नाम पिंकी चौधरी कालोनी, नोर्थ दिल्ली- 110084 के नाम पंजीकृत है। कार मारुति सुजुकी का वर्ष 2012 माडल है। वाहन से बरामद चेक पोस्ट टैक्स ई रिसिप्ट को चेक करने पर वाहन स्वामी सीमा देवी के नाम से एक ₹50 की पर्ची कटी है|
जिस पर वाहन स्वामी का मोबाइल नंबर अंकित है, मोबाइल पर संपर्क करके जानकारी करने पर अंकित नामक व्यक्ति ने बताया कि यह गाड़ी मेरी भाभी सीमा देवी के नाम पंजीकृत है| जो दिनांक 17 फरवरी को मटियाला द्वारका दिल्ली से चोरी हो गई थी जिसकी FRI मेरी भाभी द्वारा दिनांक 17 फरवरी को ही थाना बिंदापुर द्वारका दिल्ली में f.i.r. नंबर- 005214/23 अंतर्गत धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात में पंजीकृत है| थाना बिंदापुर द्वारका दिल्ली से संपर्क किया गया तो यह जानकारी सही पाई गई कि यह वाहन थाना बिंदापुर द्वारका दिल्ली की चोरी से संबंधित है| पकड़ने वाली टीम में एसआई सोमेंद्र सिंह प्रभारी हल्दुचौड़. कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल. सुरेश प्रसाद . आनंद पुरी तरुण मेहता. आदि थे लाल कुआं पुलिस द्वारा त्वरित की गई कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा उपरोक्त टीम को 1000/-रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Ad
To Top