Uttarakhand city news Ramnagar
(चंचल गोला रामनगर)। हर्ष पांडे ने की यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण , रामनगर , नगर के लखनपुर शांतिकुंज निवासी हर्ष पांडे ने यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र व नगर का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया 339 वी रैंक प्राप्त करने वाले हर्ष पांडे की प्रारंभिक शिक्षा भरतपुरी सनराइज स्कूल से हुई। उसके बाद वर्ष 2018-19 में उन्होंने लिटिल स्कॉलर्स प्रतापपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा 94.6% अंकों से प्राप्त की। इसके बाद पंतनगर यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर से बीटेक करने के बाद अब उन्होंने यूपीएससी एसी (डीएसपी रैंक) परीक्षा को क्रैक कर क्षेत्र व नगर का नाम रोशन किया है। हर्ष पांडे के पिता वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पांडे हैं। इस दौरान पत्रकार गणेश रावत, विनोद पपने , हरीश भट्ट,जीवन कुमार, चंचल गोला, त्रिलोक रावत, राजू वर्मा, डॉ जफर सैफी, नितेश जोशी, कैलाश सुयाल, विक्की कश्यप, राजीव अग्रवाल, बंटी अरोड़ा, चंद्रसेन कश्यप, नवीन पोखरियाल, नावेद सैफी, गणेश गगन, आसिफ इकबाल, रोहित गोस्वामी, सलीम मलिक, श्याम लाल, चंद्रशेखर जोशी सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।




