Uttarakhand city news.com शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि करते हुए दो विद्यार्थियों का नवोदय में चयन हुआ है।
हरिद्वार जनपद के दो विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ बड़ा मुकाम हासिल श्री महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, ग्राम धारीवाला के दो मेधावी छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। सफल होने वाले छात्रों में अनामिका पुत्री अनिल कुमार चौहान और सक्षम चौहान पुत्र प्रमोद कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर छात्रों के परिजनों ने विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बच्चों की सफलता में स्कूल के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा है। उनकी मेहनत और समर्पण की बदौलत ही आज हमारे बच्चे नवोदय परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके हैं। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णपाल चौहान ने कहा कि हमारे स्कूल का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करना है। यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। इस उपलब्धि पर पूरे गाँव में हर्षोल्लास का माहौल है, और अन्य छात्रों के लिए यह एक प्रेरणादायक मिसाल बनी ।
