उत्तराखण्ड

(दीजिए बधाई)उत्तराखंड के इस होनहार का हुआ, राष्ट्रीय कैंप में चयन ।।

Uttarakhand city news

आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास, टनकपुर के बॉक्सर हर्षित थापा का राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन

स्पोर्ट्स स्टेडियम, टनकपुर चंपावत के अधीन संचालित आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास, टनकपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभावान बॉक्सर हर्षित थापा का चयन राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर (इंडिया कैंप) के लिए हुआ है। यह शिविर 1 अगस्त से 14 अगस्त, 2025 तक रोहतक, हरियाणा में आयोजित किया जाएगा।

छात्रावास के इंचार्ज एवं बॉक्सिंग प्रशिक्षक श्री ललित मोहन कुंवर ने बताया कि हर्षित का यह चयन उसकी लगातार मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इंडिया कैंप में हर्षित को देशभर के श्रेष्ठ प्रशिक्षकों से उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उसकी खेल क्षमता और अधिक निखरेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल कोर्ट ने प्रतिबंधित वन क्षेत्र के समीप स्थित आरा मशीनों की मांगी शासन से सूची

उल्लेखनीय है कि हर्षित थापा ने 19 से 25 जून, 2025 तक रोहतक, हरियाणा में आयोजित जूनियर नेशनल बालक-बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)अब शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को जारी किये यह निर्देश ।।

टनकपुर के इस होनहार खिलाड़ी की उपलब्धि पर पूरे जनपद में गौरव और उत्साह का माहौल है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री जीएस खाती, जिला खेल अधिकारी श्री चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी श्री मुकेश शर्मा, जिला बॉक्सिंग संघ, चंपावत के अध्यक्ष श्री दीपक छतवाल, सचिव श्री विकास राय, कोषाध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल, श्री मनोज गुप्ता, श्री दीपक शारदा, प्रशिक्षक श्री सूरज पांडे, श्री नवीन चौहान, श्री गौरव खोलिया, श्री योगी चंद, श्रीमती आशा पांडे सहित जनपद के समस्त खेल प्रेमियों ने हर्षित को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार आपदा प्रभावितों के साथ, राहत एवं बचाव कार्यों में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर- मुख्यमंत्री

हर्षित की यह उपलब्धि न केवल टनकपुर और चंपावत जनपद के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह बॉक्सिंग सहित अन्य खेलों की ओर युवाओं को प्रेरित करने वाली एक महत्वपूर्ण मिसाल भी है। Champawat news

Ad
To Top