उत्तराखण्ड

दीजिए बधाई (नैनीताल) हेमा बिष्ट बोहरा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि ।।

Uttarakhand city news Nainital हेमा बिष्ट बोहरा ने शिक्षा शास्त्र में हासिल की पीएचडी की उपाधि
यूजीसी नेट, एमएड, एमएससी (बॉटनी), एमए (शिक्षाशास्त्र) की परीक्षा भी कर चुकी हैं उत्तीर्ण मेधावी बोहरा ।‌

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से हेमा बिष्ट बोहरा को शिक्षा शास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। बता दें कि बोहरा के शोध का विषय स्टडी ऑफ कैरियर कॉन्शयसनेस अमंग फीमेल ग्रेजुएट स्टूडेंट ऑफ उत्तराखंड इन रिलेशन टु देयर एजुकेशनल सोशियो फैमिलियल फैक्टर्स एंड एटीट्यूड टुवर्ड्स मॉर्डनाइजेशन था। उन्होंने अपना शोध कार्य शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल के दिशा- निर्देशन में पूरा किया। मेधावी हेमा बिष्ट बोहरा इससे पूर्व यूजीसी नेट, एमएड तथा एमएससी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

(बॉटनी) तथा एमए (शिक्षाशास्त्र) की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को दिया है। बोहरा के मुताबिक उनके शोध कार्य को संपन्न करने में उनके पति देवेंद्र सिंह बोहरा (अधिवक्ता उच्च न्यायालय नैनीताल) का अमूल्य योगदान रहा। इस बीच हेमा बिष्ट बोहरा को पीएचडी की उपाधि हासिल होने पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर कर उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top