उत्तराखण्ड

दीजिए बधाई(उत्तराखंड) अब डीएम ने किया उभरती छात्रा को सम्मानित ।।

Ad

Uttarakhand city news Rudrapur,-: जिला अधिकारी ने उभरती हुई प्रतिभा को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग उधम सिंह नगर द्वारा “विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” विषय पर विभिन्न अंतर विद्यालयी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें ऑक्सफोर्ड अकादमी की तीन छात्राएँ साधना कक्षा 9ए, वैभवी शर्मा 9ए और समृद्धि सोनी कक्षा 8बी ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। कालेज की छात्रा समृद्धि सोनी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें जिलाधिकारी नितिन भदौरिया द्वारा प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। “पानी की हर बूंद क्यों मायने रखती है” विषय पर छात्रा समृद्धि का भाषण विचारोत्तेजक था। छात्रा समृद्धि सोनी की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबन्ध समिति के सदस्य रोताश बत्रा, वैभव बत्रा, सुरेन्द्र मिढढा, अमित जिन्दल, श्रीमती प्रीती पपनेजा व प्रधानाचार्य केएस नेगी एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए समृद्धि सोनी को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

To Top