उत्तराखण्ड

(दीजिए बधाई) बिंदुखत्ता के भास्कर आईआईटी रुड़की में करेंगे एम-टेक।।

Ad

लालकुआं। बिंदुखत्ता के इंद्रानगर- निवासी स्वर्गीय पुरन चंद्र जोशी के सुपुत्र भास्कर जोशी ने गेट परीक्षा में 98.33% गेट परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया में 1132 रैंक प्राप्त कर आईआईटी रुड़की से एमटेक में सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी इन इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में चयन हुआ है, 2021 में गोविंद बल्लभ पंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पौड़ी गढ़वाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक भास्कर जोशी की इस कामयाबी पर क्षेत्र में खुशी व्याप्त है, भास्कर वर्तमान में अपनी माता पुष्पा जोशी के साथ रहते हैं, उनके पिता पुरन चंद्र जोशी का 12 वर्ष पूर्व निधन हो गया था, इनका बड़ा भाई रोहित जोशी नोएडा में टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप में सेवारत है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)सूचना कार्मिक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठा और ईमानदारी से करे निवर्हन :- डीजी बंशीधर तिवारी

भास्कर जोशी बिंदुखत्ता निवासी हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार दीप चंद्र जोशी के भाई हैं, भास्कर ने 2021 में बीटेक करने के बाद कहीं जॉब ना कर गेट की तैयारी प्रारम्भ की, नोएडा में भाई रोहित जोशी के साथ रहते हुए सेल्फ स्टडी की और बिना कोचिंग के उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, भास्कर की इस कामयाबी पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

To Top