उत्तराखण्ड

(दीजिए बधाई)अक्षरा ने जी मेंस सेशन 2, (टू) में 99 प्रतिशत लाकर किया बड़ा मुकाम हासिल ।।

Uttarakhand city news.com उत्तराखंड में होनहारों की कमी नहीं है अपनी मेहनत और लगन के साथ राज्य के बच्चे कड़ी स्पर्धा के साथ बड़े से बड़े कंपटीशन में स्थान बना रहे हैं। ऐसी ही बाजपुर की मेधावी छात्रा अक्षरा गोयल ने जी मेंस सेशन 2, (टू) 2025 में 99 प्रतिशत लाकर शहर और परिजनों का मान बढ़ाया है। शहर की होनहार छात्रा अक्षरा गोयल पुत्री अनिल कुमार उर्फ़ मोनू गोयल एवं सोनिया गोयल (लाला दयाराम एन्ड संस) ने जी मेंस सेशन 2,(टू)2025 में 99% परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। यह उपलब्धि उनके शैक्षणिक सफलता के सिलसिले को और मजबूती देती है।

To Top
-->