उत्तर प्रदेश

घनसाली यूटिलिटी हादसा अपडेट-:SDRF ने समय पर पहुंचकर सभी का किया रेस्क्यू,सभी पांचों शवो की हुई शिनाख्त, तीनों घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज ।।

टिहरी गढ़वाल-: घनसाली में घुत्तु रोड पर वाहन दुर्घटना, 05 की मृत्यु व 03 घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन।
गुरुवार को थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि घुत्तु रोड पर पोखर के पास एक पिकअप वाहन (वाहन संख्या UK14TA- 0932)अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से करीबन 100 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC संजय नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।
उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 08 लोग सवार थे जिनमे से 03 लोग घायल थे व 05 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून )नए साल में प्रदेश के 39 हजार नए मतदाताओं को मिलेगा “मतदान का अधिकार“ ।।


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तीनों घायलों को निकालकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया व 05 मृतकों के शव बॉडी बैग व स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किये। इस दुर्घटना में वाहन चालक बचन सिंह, निवासी बूटवा, विजय राम पुत्र केवल राम, राजेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सौड़ को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह, उम्र- 44 वर्ष, निवासी – सौड़ पट्टी,लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्रह्मीदत्त, उम्र- 65 वर्ष, गुणानंद पुत्र चिंतामणि, 65 वर्ष, हेमा देवी पत्नी चंदर सिंह, 50 वर्ष, निवासी- सौड़, बिहारीलाल पुत्र शयोला लाल, 65 वर्ष को वादी बैग में रखकर घटनास्थल से बाहर लाकर के पुलिस को सुपुर्द किया गया जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे जागो विच्छेदन गृह भेज दिया।

Ad
To Top