कुमाऊँ विश्वविद्यालय को मिली दोहरी सफलता, गौरव और कमल ने बढ़ाया विभाग का मान
नैनीताल।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने एक बार फिर गौरव महसूस किया है। विभाग के शोध छात्र गौरव सती ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया रैंकिंग में 84वां स्थान प्राप्त किया है। गौरव वर्तमान में विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और यू-सैक के वैज्ञानिक डॉ. गजेंद्र सिंह के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। गौरव इससे पहले यू-सेट और गेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं भी सफलतापूर्वक पास कर चुके हैं।
इसी विभाग के एक अन्य शोध छात्र कमल रावत ने भी सफलता की नई कहानी लिखी है। कमल ने नेट परीक्षा में ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल कर विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। वे डॉ. सुषमा टमटा, प्रो. ललित तिवारी और डॉ. आई.डी. भट्ट के निर्देशन में शोध कर रहे हैं।
दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संजय पंत, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी सहित कूटा अध्यक्ष, महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू, डॉ. दीपक, डॉ. संतोष और डॉ. दीपिका गोस्वामी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरव और कमल की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए न सिर्फ गर्व का क्षण है, बल्कि आने वाले शोध छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

