Uttarakhand City news लाल कुआं-: कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी के श्रमिक और खनन कार्य से जुड़े हजारों वाहन स्वामी आज सड़कों पर उतरे और स्टोन क्रेशर संगठन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उन्होंने वाहन स्वामियों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
रविवार को गोला नदी से खनन कार्य करने वाले वाहन स्वामियों को तब झटका लगा जब स्टोन केसरों द्वारा माल भाड़े में ₹2 प्रति कुंतल की कटौती कर दी जिसके बाद भड़के वाहन स्वामियों ने रविवार से बेमियादी हड़ताल प्रारंभ कर दी तथा स्टोन केसर स्वामियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व की भांति भाड़ा निर्धारित करने की मांग की बढ़कर पान स्वामियों ने अनिश्चितकालीन बेमियादी हड़ताल प्रारंभ करते हुए सोमवार को लालकुआं में हजारों की तादाद पर सड़कों में उतरकर विशाल जुलूस प्रदर्शन करते हुए स्टोन क्रेशर संगठन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की।
