उत्तर प्रदेश

गुवाहाटी-@_सेल्फी के दौरान हुआ हादसा,बाढ़ के बहाव में बहे 2 छात्र, तलाशी अभियान जारी।।

सेल्फी लेते समय बाढ़ के पानी में बह गए असम के 2 स्कूली बच्चे तेज प्रभाव पानी का ले गया अपने साथ

गुवाहाटी, असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां उफान पर है वहां पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त है इस बीच कामरूप ग्रामीण जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां ग्राम रंगिया में रविवार को एक दुखद घटना में दो स्कूली बच्चे बाढ़ के पानी में बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पानी में डूबी सड़क पर चार लड़के सेल्फी ले रहे थे, जबकि पानी का तेज बहाव उनमें से दो को बहा ले गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम 10वीं कक्षा के दोनों छात्रों, जुमान दास और हिमांगशु दास के रूप में पहचाने गए लापता लड़कों के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

Ad
To Top