उत्तराखण्ड

गजब(देहरादून) शिक्षित समाज में अभी भी चल रहे हैं वे-टिकट, किले बंदी में पकड़े गए 51 यात्री, भारी जुर्माना वसूला ।।

Uttarakhand city news dehradun
देहरादून रेलवे स्टेशन पर भी रेल प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर किलेबंदी की और रेल यात्रियों के टिकट चैकिंग कर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला।
देहरादून स्टेशन पर 10 टिकट चैकिंग स्टॉफ ने 04 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से गाड़ी संख्या 15119, 14041, 14632, 14113, 14114, 15005, 15006 एवं 12369 सहित कुल 08 गाड़ियों में किलेबंदी टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान द्वारा 51 यात्री बिना टिकट, 01 केस धूम्रपान करने का एवं 09 केस गंदगी फैलाने के पकड़े गए।
जिनसे किराए एवं जुर्माने के साथ कुल ₹ 21675 /= ( इक्कीस हजार छ: सो पिचहतर रुपए मात्र) का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
इस प्रकार आज मुरादाबाद एवं देहरादून स्टेशन पर चलाए गए किलेबंदी टिकट चैकिंग अभियान द्वारा किराया एवं जुर्माना सहित कुल ₹ 1,64,9,45 /= ( एक लाख चौसठ हजार नौ सौ पैतालीस रुपए मात्र ) का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

 मंडल के अलग-अलग स्टेशनों एवं गाड़ियों में इस प्रकार के टिकट चैकिंग अभियान समय-समय पर अचानक संचालित किए जाते है। इसलिए कृपया प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट न जाएं एवं गाड़ी में बिना टिकट यात्रा न करें तथा जिस श्रेणी/दर्जा का टिकट है केवल उसी कोच में यात्रा करें।
Ad
To Top