उत्तराखण्ड

(स्वच्छता से समाजसेवा तक) जहां अपनों को नहीं आती है कचरे की दुर्गंध, वहीं सामाजिक संगठन अपने हाथों से करता है कचरा साफ कर दुर्गंध दूर।।

हल्द्वानी-: अपनी परवाह छोड़कर दूसरों की परवाह करने वाले कुछ सामाजिक संगठन ऐसे भी है जिनको सिर्फ समाज सेवा ही एक धर्म नजर आता है समाजिक सरोकार से जुड़कर जहां यह संगठन दूसरों का त्याग किया हुआ कूड़ा कचरा बिना संकोच के एकत्र कर रहा है वही अगले दिन के लिए भी स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा कर रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज. पश्चिमी विक्षोभ से होगी बरसात.बढ़ेगी ठंड।।


रविवार को समाजसेवी संगठन ने स्वच्छता अभियान तिकोनिया,केनाल रोड, एकता कॉलोनी,दुर्गा सिटी कंपलेक्स, के पीछे केनाल रोड से लगा खाली प्लॉट पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा 8 कुंटल कूड़ा वहीं पर एकत्र करके ढेर लगाया, कूड़े में प्लास्टिक की थैलियां कांच की बोतल है पॉलीथिन चिप्स के पैकेट गंदे कपड़े और कई जैविक अजैविक अत्यधिक कूड़ा होने के कारण गंदगी का अंबार हो चुका था ।समाजिक संगठन कभी वहां से निकला होगा तो उससे दुर्गंध जरूर महसूस हुई जिसने अभियान चलाया लेकिन वहां के रहने वाले लोगों को शायद यह दुर्गंध नहीं महसूस हुई होगी खुद समाज का हिस्सा होने के बावजूद भी इस अभियान में सहयोग होता तो यह अभियान और सफल होता , खैर स्वच्छता अभियान में हेमंत गोनिया, लीला बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, चेतन पंत, प्रीतम बिष्ट, चंद शेखर जोशी, रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार, भुवन भसोडा,और वेदांता आई हॉस्पिटल के कर्मचारी स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

Ad
To Top