उत्तर प्रदेश
जयंती पर याद की गई पूर्व कबीना मंत्री इंदिरा हृदयेश, लोगों ने दी श्रद्धांजलि ।।
हल्द्वानी -: पूर्व काबीना मंत्री और जन जन की प्रिय स्वर्गीय श्रीमती डॉ इंद्रा ह्रदयेश की जयंती पर उन्हें भाव पूर्ण रूप से याद किया गया इस अवसर पर दमुआढुंगा के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा के चित्र पर फूल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर प्रदेश के महासचिव गोविंद सिंह द्वारा इंदिरा को याद करते हुए पुष्प अर्पित किए तथा सभी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ में यह संकल्प लिया कि मजबूती से सब लोग मिलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे।

भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह पवार ने कहा कि पूरे दमुवाढूंगा क्षेत्र को इंदिरा जी ने अपने घर की तरह सजाया संवारा, आज उनकी ही देन है कि पूरे दमुवाढूंगा क्षेत्र में हर सुविधा उपलब्ध है। पूरे क्षेत्र की बुनियाद इंदिरा द्वारा ही मजबूती से रखी गई चाहे आगे कोई कुछ भी करे।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव विजय चंद पप्पू , महेशानंद, हरीश लाल वैध, लाल सिंह पवार, लक्ष्मीकांत, बबलू बिष्ट, गणेश टम्टा, शंकर कोहली, मीनाक्षी नयाल, पुष्पा मेहता, दीपा टम्टा, सीमा लोहानी, मोहन चंद्र, एडवोकेट राजेंद्र बिष्ट, इंदर बिष्ट, सुनील कुमार, जगदीश, बृजेश आर्य, जगदीश भारती, हरीश लाल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा नगर निगम के पार्षदों ने स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद किया गया ।
श्रद्धांजलि देने वालो में नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी, गीता बलुटिया, नीमा भट्ट, ज्योति पाण्डेय, पूर्व प्रधान नवीन पाण्डे, चम्पा देवी, पूर्व प्रधान मुकुल बलुटिया, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, नितिन बलुटिया,महेश नंद , तौफीक अहमद, नीमा भट्ट,दीपा बिष्ट, गोपाल बिष्ट,मदन मोहन जोशी, मोहम्मद गुफ्रां,मुकेश बिष्ट,विनोद कुमार पिनु, ध्रुव कश्यप,रोहित कुमार,गिरीश पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
