उत्तराखण्ड

लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जाँच के लिए SSP हरिद्वार का बड़ा कदम, SIT का गठन

लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जाँच के लिए SSP हरिद्वार का बड़ा कदम, SIT का किया गठन

क्षेत्राधिकारी नगर(हरिद्वार) के नेतृत्व में गठित SIT, हर एंगल से करेगी गहन जाँच

पारदर्शी और निष्पक्ष जाँच के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध

विगत दिनों लक्सर में गोलीकांड संबंधी गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जाँच सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल प्रभाव से विशेष जाँच टीम (SIT) का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं में संगीत मय भव्य राम कथा का हवन–यज्ञ व भंडारे के साथ समापन ।।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले की प्रत्येक पहलू से निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं सही जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

जाँच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर(हरिद्वार) S.S नेगी को सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में गठित SIT द्वारा घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों, साक्ष्यों एवं परिस्थितियों की गहनता से जाँच कर समय से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)शीत लहर के चलते इस जनपद में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, देखें आदेश।

SIT टीम-

  1. SI मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष पथरी
  2. ⁠ SI अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद
  3. ⁠ SI विपिन कुमार कोतवाली लक्सर
  4. ⁠HC विनोद कुंडलिया कोतवाली लक्सर
  5. ⁠Ct- महिपाल CIU यूनिट (रुड़की)
Ad Ad
To Top