अवैध खनन पर वन विभाग की सख़्त कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व दो मोटरसाइकिलें जब्त
रामनगर।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर में अवैध खनन के विरुद्ध वन विभाग द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदया, एस.डी.एम. रामनगर एवं डी.एल.एम. वन विकास निगम, रामनगर के नेतृत्व में गत एक सप्ताह से नदी क्षेत्रों एवं खनन गेटों पर निरंतर निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार 19 जनवरी 2026 को वन सुरक्षा बल टीम द्वारा नदी क्षेत्रों एवं खनन गेटों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंजारी नदी क्षेत्र में एक फोर-बाई-फोर ट्रैक्टर-ट्रॉली को बैक कराहा से अवैध रूप से ट्रॉली भरते हुए पकड़ा गया। टीम को देख चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार होने का प्रयास करने लगा, जिसे वन कर्मियों ने पीछा कर बदेशा घाट से पकड़ लिया।
इसके अतिरिक्त, बंजारी द्वितीय नदी क्षेत्र से एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को बिना वैध प्रपत्रों के पकड़ा गया। आज की कार्रवाई में कुल दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को वन अभिरक्षा में लेते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु ज्वालावन चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। साथ ही अवैध गतिविधियों में संलिप्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
वन विभाग के अनुसार, विगत एक सप्ताह के भीतर अभियान के दौरान अवैध खनन में संलिप्त कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी जा चुकी हैं। इनमें फार्म-ट्रैक ट्रैक्टर-ट्रॉली (UK-18 A 1239), फार्म-ट्रैक ट्रैक्टर-ट्रॉली (UK-18 S 1539), अर्जुन ट्रैक्टर-ट्रॉली (UK-18 CA 8790), अर्जुन ट्रैक्टर-ट्रॉली (UK-04 AR 3029) एवं अर्जुन ट्रैक्टर-ट्रॉली (UK-18 CA 5437) शामिल हैं।
उपरोक्त सभी वाहनों को वन अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया है तथा संबंधित वाहन स्वामियों एवं चालकों के विरुद्ध वन अधिनियम एवं खनन नियमों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन भूमि, नदी क्षेत्रों एवं प्राकृतिक संसाधनों के अवैध दोहन के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी तरह सख़्ती के साथ जारी रहेगा।




