उत्तर प्रदेश

जंगल ब्रेकिंग (उत्तराखंड)न रेता बजरी की रॉयल्टी.ना लकड़ी का रवन्ना. तराई पूर्वी और तराई पश्चिमी वन प्रभाग की कार्यवाही.कई वाहन पकड़े ।।

हल्द्वानी-: तराई पूर्वी वन प्रभाग एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने अवैध खनन और अवैध लकड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है अवैध खनन एवं अवैध की लकड़ी के तस्करी में कई वाहनों को सीज किया है तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत डौली रेंज की वन टीम ने बीती रात्रि गश्त के दौरान किच्छा सितारगंज हाईवे पर किच्छा बाईपास के समीप ट्रक संख्या UP 25 ET 0656 ट्रक संख्या UP 24T 4276 दो ट्रक को बिना वैद्य प्रपत्र के अवैध रूप से रेता( उप खनिज) का ढुलान करते हुए पकड़ा .वही रात में किच्छा सितारगंज हाईवे पर किच्छा बाईपास के समीप ट्रक संख्या UP 25 ET 8039 को जब चेक करने के लिए रोका तो उसमें बिना वैद्य प्रपत्र के अवैध रूप से रेता( उप खनिज) का ढुलान करते हुए पकड़ा। पकड़े गए ट्रक का ड्राइवर मौके से गाड़ी का स्टेरिंग एवम् गाड़ी लॉक कर फरार हो गया । जिसे वन विभाग की टीम ने व्यक्तिगत संसाधनों से डौली रेंज परिसर में लाकर के सीज कर दिया.
इसके अलावा तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वना धिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत वनक्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज के नेतृत्व में बीती रात्रि अवैध खनन में लिप्त एक 16 डायरा वाहन को भीम नगर मार्ग पर पकड़ा , जिसको टीम ने हल्दुआ चौकी लाकर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। टीम में मोहन चंद पांडे वन दरोगा . इमरान , ओंकार वन दरोगा , मनवर सिंह रावत , चंदन सिंह बिष्ट एवं हृदेश कुमार पीआरडी श्रमिक व आमिर खान सम्मिलित रहे। इसके अलावा एक और मामले मे दक्षिणी जसपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दक्षिणी जसपुर रेंज के स्टाफ द्वारा एक टैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेमल की लकड़ी की तस्करी कर रहा था जिस पर वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो उसका रमन्ना नहीं मिला जिसे पतरामपुर रेंज परिसर में लाकर सीजकर दिया गया। टीम में राजेंद्र सिंह राणा , परमिंदर सिंह , ऋषि पाल सिंह , ओम प्रकाश एवं सुलेमान रक्षपाल सम्मिलित थे।

Ad
To Top