उत्तर प्रदेश

जंगल ब्रेकिंग-: रॉयल्टी से अधिक मात्रा में ले जा रहा था वन उप खनिज.गौला रेंज की कार्रवाई.वाहन हुआ सीज ।।

हल्द्वानी-: तराई पूर्वी वन प्रभाग के द्वारा अवैध खनन में लिप्त एक वाहन को गौला रेंज की वन कर्मियों की टीम ने पकड़ कर सीज कर दिया
वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने बताया कि सोमवार को वन विभाग की टीम अपने नियमित गश्त पर थी तभी लगभग 11.40 am टीम ने गौलापार खेड़ा में वाहन संख्या UK04CA-7568 को जांच हेतु रोका तो वाहन के चालक सत्येंद्र कुमार तोमर से जारी आर.बी.एम. की रॉयल्टी (फार्म जे) दिखाया, जिसमें 80.00 कुंतल भार अंकित था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अधिक रेता लदा होने का अंदेशा हुआ। उक्त वाहन का कांटा करवाया। जिसमें फार्म जे में अंकित मात्रा से 32.00 कुंतल अधिक रेता लदा पाया गया । वाहन का चालक मौके पर उक्त अधिक लादे गए रेता से संबंधी कोई भी वैध प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उक्त वाहन को भारतीय वन अधिनियम विभिन्न की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जू एंड सफारी परिसर गौलापार में लाकर सीज कर दिया। गश्ती टीम में वन दरोगा डीकर राम , शंकर दत्त पनेरु , भूपाल सिंह जीना एंव हेम जोशी, थे।

To Top
-->