उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवती ने काटी हाथ की नस, पुलिस ने बचाई जान ।।

Uttarakhand city news

चंबा में पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवती ने काटी हाथ की नस, पुलिस ने बचाई जान

चंबा। जिले में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। पारिवारिक विवाद से परेशान होकर एक युवती ने गुस्से में आकर हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय पर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

थानाध्यक्ष दिलवर नेगी ने बताया कि दोपहर को 112 नंबर पर स्थानीय व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि युवती ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। वहां युवती बेहोश हालत में पड़ी थी और उसने ब्लेड से हाथ की नस काट ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा. 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी ।।

पुलिस ने तुरंत बिना देरी किए अपने वाहन से युवती को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से युवती की जान बच गई और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पूछताछ में युवती ने बताया कि घर में अक्सर विवाद होते रहते हैं, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। बाद में पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने बुलाया और समझाइश के बाद युवती को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

युवती के परिजनों ने सही समय पर मदद पहुंचाने के लिए चंबा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top