उत्तराखण्ड

देवभूमि की छवि बिगाड़ने वाले नकली साधु गिरफ्तार, जीआरपी लक्सर का “कालनेमि अभियान” जारी


देवभूमि की छवि बिगाड़ने वाले नकली साधु गिरफ्तार, जीआरपी लक्सर का “कालनेमि अभियान” जारी

हरिद्वार/लक्सर, 09 सितम्बर।
कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी लक्सर पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नकली साधु बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये लोग तंत्र-मंत्र दिखाने और भीख मांगने के नाम पर यात्रियों व तीर्थयात्रियों को परेशान कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बारिश का कहर. डीएम पहुंचे मौके पर ।।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए ये लोग साधु की वेशभूषा में रेलवे स्टेशन पर बिना वैध पहचान पत्र के घूमते पाए गए। ये यात्रियों से ठगी और अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे थे, जिससे देवभूमि उत्तराखंड की छवि धूमिल हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड)दरांती से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार।।

आज (09 सितम्बर, 2025) की कार्रवाई में पुलिस ने जिन व्यक्तियों को पकड़ा है, उनमें शामिल हैं—

  1. संजीद कुमार, निवासी ग्राम माराव कला, थाना बिलासपुर, यमुनानगर (हरियाणा)
  2. हरीश कुमार, निवासी ग्राम कलहेड़ी, करनाल (हरियाणा)
  3. गणेश, निवासी कॉलोनी देहरादून

सभी को धारा 172(2) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर थाना जीआरपी लक्सर लाया गया है, जहां पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब(देहरादून) शिक्षित समाज में अभी भी चल रहे हैं वे-टिकट, किले बंदी में पकड़े गए 51 यात्री, भारी जुर्माना वसूला ।।

जीआरपी का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक माहौल मिल सके।


Ad
To Top