अल्मोड़ा
दु:खद-:यहां वन्यजीव ने महिला को बनाया निवाला, परिवार में कोहराम,वन विभाग जांच पड़ताल में जुटा।।
वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के बाद से वन्य जीव एवं मानव संघर्ष तेजी के साथ बढा है जहां अब तक अनेक लोगों की मौत हो चुकी है वही कई वन्यजीव भी शूटर का शिकार हो चुके हैं इन सबके बीच जंगल में जहां मानव दखल बढ़ा है वही अब वन्यजीव भी आबादी क्षेत्र में आकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र है जहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और कालागढ़ रेंज से जुड़े इलाके में बाघ ने एक और महिला को मौत के घाट उतार दिया। महिला का शव 24 घंटे बाद क्षत-विक्षत हालत में धुमाकोट रोड साइट पर मिला पिछले डेढ़ महीने में टाइगर के अटैक कि इस इलाके में यह दूसरी घटना है जिसके बाद लोग दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक सल्ट विकासखंड के झड़गांव निवासी 65 वर्षीय परी देवी लकड़िया लेने सीटीआर कालागढ़ से सटे वन क्षेत्र की तरफ गई थी और जब शाम को वापस नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। मगर देर रात तक कोई पता नहीं चल पाया। सुबह होते ही फिर से ग्रामीणों ने दोबारा ढूंढ खोज अभियान चलाया तो मौके से 2 किलोमीटर दूर मर्चुला से पौड़ी धुमाकोट रोड पर जंगल में परी देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। जिसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी, वही वन विभाग ने मामले में जांच शुरू कर दी है कि परी देवी पर हमला बाघ या गुलदार किसने किया है, अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है हालांकि यह क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हुआ कालागढ़ रेंज से लगा होने के कारण बाघ के हमले का अंदेशा लगाया जा रहा है।
अल्मोड़ा न्यूज़
