अल्मोड़ा

(रोजगार समाचार) रेलवे में आईटीआई बेरोजगारों की 1104 पदों पर भर्ती. ऐसे करें आवेदन।।।

RRC -युवा बेरोजगार युवकों के लिए उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर, North Eastern Railway – 1104 एक्ट अपरेंटिस Act Apprentice पोस्ट की भर्ती करने जा रहा है जिसके लिए


एक्ट अपरेंटिस करने वाले युवक विभाग की वेबसाइट https://ner.indianrail ways.gov.in
आवेदन पत्र आमंत्रित कर सकते हैं
पद का नाम : एक्ट अपरेंटिस
पद की संख्या : 1104
वेतनमान : नियमानुसार
योग्यता : हाई स्कूल/10वीं कक्षा और ITI (प्रासंगिक अनुशासन)
आयु सीमा : 15 – 24 वर्ष
कार्यस्थल : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
आवेदन शुल्क :
SC/ST/EWS/PWD/महिला उम्मीदवार : शून्य
अन्य सभी उम्मीदवार प्रोसेसिंग शुल्क : रु. 100/-
आवेदन का तरीका – इच्छुक उम्मीदवार 12-जून-2024 से 11- जुलाई-2024 तक NER वेबसाइट https:// ner.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से इस सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन का तरीकाः चयन मेरिट सूची, दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 12- जून-2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11- जुलाई-2024

To Top