अन्य

(रोजगार समाचार) युवाओं के लिए सुनहरा मौका.बैंकों के लिए निकली 6128 पदों पर भर्ती.तुरंत करें आवेदन।।

शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए मतलब की खबर आ रही है बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने भाग लेने वाले बैंकों में लिपिक संवर्ग (CRP Clerk XIV) 2025-26 की रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना जारी की है। जो अगस्त, 2024 और अक्टूबर, 2024 के महीने में निर्धारित की है जिसके लिए कुल
पदों की संख्या 6128 के क्रम में इसका वेतनमान रु. 29000/- प्रति माह तथा योग्यता : स्नातक डिग्री होना अनिवार्य किया हुआ है । आवेदन करने वाले उम्मीदवार SC/ST/PWD उम्मीदवार: रु. 175/- तथा अन्य सभी: रु. 850/- रुपए जमा कर योग्य उम्मीदवार IBPS के आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 28-जुलाई-2024

Ad
To Top