Uttarakhand city news.com
Paudi news
सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में 24 मार्च को रामलीला मैदान पौड़ी में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रामलीला मैदान पौड़ी में 11 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। मेले में हेल्थ, फार्मा, ऑटोमोबाइल, निर्माण कार्य आदि सेक्टरों से लगभग 5-6 नियोजकों के प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई. डिप्लोमा, 108 सेवा हेतु वाहन चालक आदि रोजगार के अवसर उपलब्ध है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ अपना बायोडाटा, सेवायोजन पजीयन कार्ड, स्थायी निवास, समस्त शैक्षिक योग्यता, प्रमाण-पत्रों की मूल तथा छायाप्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो अवश्य लाएं। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष सम्पर्क 9837718627, 9927477709, 9456734786, कर सकते हैं।
